
फिच रेटिंग्स एजेंसी (Fitch Ratings Agency) ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में 10.5 प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान लगाया है। फिच के अनुसार भारत में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण टुकड़ों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति (economic condition) बुरी तरह प्रभावित हुई है। रेटिंग एजेंसी फिच ने आज चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी के विकास दर के अनुमान को संशोधित कर -10.5 प्रतिशत कर दिया है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। हालांकि, फिच का मानना है कि अर्थव्यवस्था अब खुल रही है, जिससे जुलाई-सितंबर की तिमाही में इसमें सुधार देखने को मिल सकता है।