भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने लिए 200 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammad Shami) कल सेंचुरियन टेस्‍ट (India vs South Africa 1st Test) में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। शमी ने मैच की पहली पारी के दौरान पाँच विकेट आपने नाम किया। इस उपलब्धि के चलते उन्होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए। वो भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी भारतीय तेज गेंदबाजों की फेहरिस्‍त में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पांचवें स्‍थान पर हैं। उनसे आगे 434 विकेट के साथ कपिल देव (Kapil Dev) सबसे आगे है। इसके बाद जहीर खान और इशांत शर्मा (Zaheer Khan and Ishant Sharma) दोनों ने ही टेस्‍ट क्रिकेट में 311 विकेट निकाले हैं। जवगल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने 236 विकेट लिए और इसके बाद 200 विकेट के साथ मोहम्‍मद शमी का नंबर अता है।