भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे कम रनों का इतिहास बनाया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बेहद शर्मनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच (Create history) दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के तीसरे दिन, दूसरी पारी में आज बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम, अपने इतिहास में रिकॉर्ड न्यूनतम 36 रन पर ढेर हो गई। उसे इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस शर्मनाक हार के बाद अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे। शेष तीन टेस्ट मैचों में अजिंक्या रहाणे कप्तानी संभालेंगे। आज विराट की कप्तानी में 19 दिसंबर 2020 का दिन शर्मनाक अक्षरों में दर्ज हो गया है। भारत ने कई वर्षों के अपने टेस्ट इतिहास में 36 रन का अपना सबसे कम स्कोर बनाया और 20 जून 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 42 रन के अपने न्यूनतम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भारत ने टेस्ट इतिहास का पांचवां सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया है।