
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य चनयकर्ता चेतन शर्मा (Chief Selector Chetan Sharma) ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने भारतीय टीम और खिलाड़ियों से जुड़े कई खुलासे किए। जिसके बाद वह लगातार विवादों में रहे। अब उन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष का पद से इस्तीफा दे दिया है। चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि 7 जनवरी 2023 को उन्हें दूसरी बार भारतीय टीम की चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया था। करीब एक महीने बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। दो बार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बने हैं, लेकिन दोनों बार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं।
स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि खिलाड़ी मेडिकल टेस्ट पास नहीं कर सकते, लेकिन मैच मिस नहीं करना चाहते हैं। इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 80 फीसदी फिट होने के बाद भी इंजेक्शन लेते हैं और मैच खेलते हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवाएँ होती है, जो डोप टेस्ट में पकड़ में नहीं आती।