भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर की सगाई

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर (All-rounder Vijay Shankar) ने कल सगाई कर ली। उन्होंने कल सोशल मीडिया (social media) पर इसकी जानकारी दी। विजय शंकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर के साथ दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने कैप्शन में सगाई की अंगूठी का एक इमोजी बनाया। विजय शंकर की सगाई की खबर पर क्रिकेटरों, आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद और प्रशंसकों ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं। शंकर को बधाई देने वालों में युजवेंद्र चहल, के.एल. राहुल, दिनेश कार्तिक, कुणाल पांड्या, करुण नायर, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल थे।