
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और क्रुनाल पंड्या (Hardik Pandya and Krunal Pandya) ने आज सुबह अपने पिता को खो दिया। बताया जा रहा है कि उनके पिता का दिल का दौरा (heart attack) आने के बाद निधन हो गया। आपको बता दें कि घटना के वक्त, हार्दिक पंड्या मुंबई में थे और उनके बड़े भाई क्रुनाल पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में खेल रहे थे, जहाँ वो बड़ौदा टीम की कप्तानी भी संभाल रहे थे। अब इस दुखद घटना के बाद ये दोनों खिलाड़ी अपने घर वापिस आ गए हैं। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने भी साफ कर दिया है कि अब क्रुनाल ने मैच छोड़कर घर वापिस लौटने का फैसला कर लिया है।
बता दें कि क्रुनाल पंड्या को उनकी घरेलू वडोदरा टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। जहां, अब तक उनकी कप्तानी में टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। इसके अलावा यदि उनके निजी प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने गेंद व बल्ले दोनों से ही अब तक तीनों ही मैचों में अच्छा खेल दिखाया है।