![accident](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/11/accident-696x464.jpg)
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले (Sriganganagar District of Rajasthan) के राजियासर थाना इलाके में कल रात का भारतीय सेना की एक जिप्सी हादसे का शिकार हो गई (Gypsy fell victim to an accident)। जिप्सी पलटने के बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में तीन जवानों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार देने के बाद मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों में एक सेना के सूबेदार बताए जा रहे हैं, जबकि अन्य दो सेना के जवान हैं।
जानकारी के मुकाबिक यह घटना देर रात करीब 1:00 बजे की है। यह हादसा सूरतगढ़-छतरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की 330 RD के पास हुआ। सेना की जिप्सी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, इसके बाद जिप्सी ने आग पकड़ ली। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।