अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय सेना (Indian Army) का चीता हेलीकॉप्टर (helicopter) आज (26 मार्च 2023) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बोमडिला (bomdila) के पश्चिम मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अरुणाचल प्रदेश के पास एक ऑपरेशनल के अंतर्गत उड़ान भर रहे चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) का संपर्क एटीसी से टूट गया था। भारतीय सेना के मुताबिक आज सुबह करीब 09 बजकर 15 मिनट पर चीता हेलीकॉप्टर का एटीसी (एयर ट्रेफिक कंट्रोलर) से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। सेना ने हादसे की खबरों की पुष्टि की है और कहा है कि बोमडिला के पश्चिम मंडला के पास चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है।

सेना के अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर तलाशी दलों को रवाना कर दिया गया है। चीता हेलीकॉप्टर भारतीय सेना का एक उच्च प्रदर्शन वाला हेलीकॉप्टर है, जिसे उच्च ऊँचाई वाली परिस्थितियों में संचालन के लिए डिजाइन किया गया है। पांच सीट वाला चीता हेलीकॉप्टर बहुमुखी, बहु भूमिका, बहुउद्देशीय, अत्यधिक गतिशील और निर्माण में मजबूत है।