
भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार तनाव जारी है (Tension between India and China)। दोबारा घुसपैठ न हो, इसके लिए मौजूदा हालात का जायजा लेने सेनाध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे आज सुबह लद्दाख पहुंच गए (Army Chief reached Laddakh)। वहां पर उन्होंने दक्षिण पैंगोंग और अन्य इलाकों की जानकारी ली। इस बीच तनाव को रोकने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य बैठकों का दौर अभी जारी है।
वहीं, दूसरी ओर भारत ने लद्दाख के पैंगोंग इलाके में नॉर्थ फिंगर 4 को एक बार फिर से अपने कब्जे में ले लिया है, जिस पर चीन ने जून महीने से कब्जा कर रखा था। अब भारत की नज़र ईस्ट फिंगर 4 पर है, जहां अभी भी चीन का कब्जा है। इससे पहले 29-30 अगस्त को भारतीय सेना ने चीन की लद्दाख के पैंगोंग लेक इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।