
भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने अपना एक नया राजनीतिक नक्शा जारी (Nepal issues new Political Map) किया है। नेपाल ने इसमें भारत के तीन इलाकों (Shows three areas of India) कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को भी अपने देश का हिस्सा दर्शाया है। नेपाल के इस कदम से दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है। गत 8 मई को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने उत्तराखंड के लिपुलेख से लेकर कैलाश मानसरोवर तक के लिए बनाई गई सड़क का उद्घाटन (Inauguration of Road) किया था। नेपाल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। नेपाल के एक मंत्री ने काठमांडू पोस्ट से कहा है कि नेपाल भारत की तरफ से हो रहे अतिक्रमण को लंबे समय से बर्दाश्त कर रहा है। जब भारत ने लिपुलेख में नई सड़क का उद्घाटन किया तो हमें लगा कि भारत हमारी वार्ता की मांग को गंभीरता से लेगा, लेकिन जब आर्मी चीफ ने विवादित बयान दिया तो हम घबरा गए और हमने नया नक्शा जारी करना पड़ा।