जम्मू-कश्मीर में भी भारत गठबंधन को लगा झटका 

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी भारत गठबंधन में बड़ी फूट दिख रही है। राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Former CM Farooq Abdullah) ने कहा है कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। इतना ही नहीं फारूक ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया है।

फारूक अब्दुल्ला के बयान से बारत गठबंधन की धुकधुकी बढ़ गई होगी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि वह राज्य में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारी खिड़की और दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बात करने के लिए बुलाएंगे तो वह जरूर जाएंगे।