![vingh](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/03/vingh-696x497.jpg)
मध्य भारत (Central india) के एक वायुसेना अड्डे (Air Force Base) पर मिग-21 बाइसन के आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है (Has crashed)। इस हादसे में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक ग्रुप कैप्टन (Group captain) की मौत हो गई। वायुसेना ने ट्वीट किया कि विमान ने एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गया, जिसमें ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गई।
हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ शुरू की गई है। वायुसेना ने कहा, ‘‘मध्य भारत में एक वायुसेना अड्डे पर लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरते समय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’