भारत ने जीता एशिया कप का खिताब

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल (Final) 10 विकेट से जीतकर टीम इंडिया (team india) ने इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम (sri lankan team) 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट में सिराज का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला। मैच में टीम इंडिया ने 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए। शुभमन गिल 27 और ईशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने आठवीं बार यह खिताब जीता है। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने वनडे में सात बार और टी20 में एक बार यह टूर्नामेंट जीता है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने छह बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका ने पांच बार वनडे और एक बार टी20 में खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बन चुकी है।