एशियन गेम्स में पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता गोल्ड

एशियन गेम्स (asian games) के स्क्वैश इवेंट (squash event) में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच फाइनल खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को अखिरी सेट में हार दिया। भारतीय स्क्वैश मेंस टीम के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। सौरव घोषाल, अभय सिंह और महेश मंगावकर की भारतीय तिगड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। इस मैच का पहला सेट पाकिस्तान ने जीता था, जहां महेश मंगावकर को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भारत ने जोरदार वापसी की और पाकिस्तान को लगातार दो सेटों में हरा दिया और एशियन गेम्स में 10वां स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि स्क्वैश में पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी थी, लेकिन भारत ने हार नहीं मानी और फाइनल में उन्हें बुरी तरह से हरा दिया।