
टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी को लेकर रास्ता साफ हो गया है। यह प्रतियोगिता भारत में ही खेली जाएगी, जबकि इसके बाद 2022 वाला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इस मामले में फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुखों के साथ हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया। आईसीसी ने इस बारे में कहा, आईसीसी इसकी पुष्टि करता है कि कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के कारण स्थगित हुआ T20 विश्व कप 2020 अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारत में टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। आईसीसी ने यह भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण, फरवरी-मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।