भारत पाकिस्तान को देगी 4.5 करोड़ कोरोना वैक्सीन

पाकिस्तान (Pakistan) भले ही भारत (India) के खिलाफ कितनी भी साजिश रचने का कोई मौका नहीं छोड़ता, परंतु इसके बावजूद भारत कोरोना (Coronavirus) से निपटने के लिए पाकिस्तान की मदद के लिए तैयार है। भारत में बनी कोरोना की 4.5 करोड़ वैक्सीन (4.5 crore vaccine) पाकिस्तान को जल्द ही दी जाएगी। यह वैक्सीन गावी वैक्सीन (Gavi vaccine) समझौते के तहत मुहैया कराया जाएगा जो कि पाकिस्तान के साथ सितंबर 2020 में साइन किया गया था। इसके तहत दुनिया के तमाम देशों को वैक्सीन दी जा रही है।

इसी महीने करीब 1.6 करोड़ कोविड वैक्सीन पाकिस्तान तक पहुंच जाएंगे और जून तक 4.5 करोड़ डोज मिल जाएंगी। पड़ोसी देश पाकिस्तान को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड दी जाएगी।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा ने लोक लेखा समिति (पीएसी) को बताया कि देश को भारत में निर्मित कोरोना की वैक्सीन इसी महीने मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब तक पाकिस्तान में 27.5 मिलियन लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। इनमें से फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं.