15 अगस्त को अमेरिका (America) में भी भारत की आजादी का जश्न मनेगा। इसके लिए कई वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम (Virtual Cultural Program) आयोजित किए जा रहे हैं। जयपुर फुट यूएसए चैप्टर वर्चुअल कवि सम्मेलन की तैयारी में जुट गया है। इस कवि सम्मेलन में लोकप्रिय कवि मदन मोहन समर और कुंवर जावेद को आमंत्रित किया गया है। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरण मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता विदेश मामलों की स्थाई संसदीय समिति के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी करेंगे। यूएसए चैप्टर के अध्यक्ष प्रेम भंडारी के मुताबिक इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत खास होगा।
अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) शहर में प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार इस साल 15 अगस्त को भारतीय तिरंगा झंडा लहराएगा। अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) की तरफ से यह तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। संगठन ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। संगठन ने कहा है ‘यह पहली बार होगा कि न्यूयॉर्क शहर के इस प्रतिष्ठित जगह पर भारतीय तिरंगा लहराया जाएगा।’ न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल इस मौके पर मुख्य अतिथि होंगे।