बारिश की वजह से धुला भारत और न्यूजीलैंड का पहला मैच

भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। अब इस श्रृंखला का अगला मैच रविवार को माउंट मॉन्गनुई में खेला जाना है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद दोनों टीमें इस सीरीज से नई शुरुआत करने जा रही हैं। कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (all-rounder hardik pandya) भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (batsman Rishabh Pant) उपकप्तान हैं।

इस श्रृंखला का आखिरी टी20 मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय एकदिवसीय टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) संभालेंगे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) को आराम दिया गया है।