ऑस्कर 2023 में भारत की धूम

भारत ने ऑस्कर (oscar) 2023 में धूम मचा दी है। एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की ‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इससे पहले 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीता था।

आपको बता दें कि गोल्डन ग्लोब्स 2023 (80th Golden Globe Awards) में जनवरी के दूसरे हफ्ते में ‘आरआरआर’ गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। इस गाने का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है जबकि लिरिक्स काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज (Kaal Bhairav ​​and Rahul Sipligunj) ने लिखे है।