भारत ने अफगानिस्तान को भेजी राहत सामग्री

भारत (India) ने भूकंप प्रभावित (earthquake affected) अपने पड़ोसी देश (your neighboring country) अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगों की मदद के लिए सबसे पहले सहायता प्रदान की है। भारत ने अफगानिस्तान को अपने दो विमानों से वहां 27 टन आपात राहत सामग्री भेजी है।

विदेश मंत्रालय के शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, अफगानिस्तान में 22 जून को आए शक्तिशाली भूकंप (strong earthquake) के कारण व्यापक तबाही एवं जानमाल का नुकसान हुआ है। बयान के मुताबिक, भारत सरकार ने सबसे पहले सहायता प्रदान करते हुए दो विमानों से वहां 27 टन आपात राहत सामग्री काबुल भेजी जिसमें तंबू, स्लीपिंग बैग, कंबल, चटाई आदि शामिल हैं। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में भीषण भूकंप में करीब 1000 लोग मारे गए हैं और हजारों मकान तबाह हो गए हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।