अब आ गया भारत स्कैनर ऐप

डॉक्युमेंट स्कैनर (Document scanner) के तौर पर कैमस्कैनर ऐप (Camscanner app) काफी लोकप्रिय रहा है, लेकिन अब सरकार ने इस चीनी ऐप (Chinese app) को बैन कर दिया है। इसलिए अगर आप डॉक्यूमेंट स्कैन के लिए विकल्प तलाश कर रहे हैं, तो भारत स्कैनर को चुन सकते हैं। इस एप्लीकेशन को कैमस्कैनर के विकल्प के तौर पर हाल में पेश किया गया है। इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से डॉक्यूमेंट स्कैन करने के साथ-साथ पीडीएफ भी बना सकते हैं। भारत स्कैनर ऐप में फिल्टर सपोर्ट भी दिया गया है। यहां पर स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को शेयर करना भी आसान है। इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक गूगल प्ले स्टोर से भारत स्कैनर ऐप को 50,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।