भारत पहुँचा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) के फाइनल (Final) में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने क्राइस्टचर्च (Christchurch) में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल कर भारत को फाइनल में पहुंचाया। भारत को फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए दो टेस्ट में से किसी एक में श्रीलंका के खिलाफ हार या ड्रॉ की आवश्यकता थी। न्यूजीलैंड ने लंकाई टीम को परास्त कर भारत को बड़ी खुशी दे दी। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच के नतीजे का कोई असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के समीकरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आपको बता दें कि भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। पिछली बार 2021 में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। इस बार न्यूजीलैंड ने ही उसे फाइनल में पहुंचने में मदद की है। इस बार फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों के बीच इस समय चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारत 2-1 से आगे है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।