
एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के सुपर 4 के चौथे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया। मंगलवार 12 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई। टीम इंडिया 10वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। श्रीलंकाई टीम का विजय रथ रुका। टीम लगातार 13 मैच से जीतते आ रही थी।
वर्ल्ड कप क्वालिफायर से लेकर एशिया कप तक लगातार 13 वनडे मैच जीते। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 14 अक्टूबर को होने वाला सुपर 4 मैच नॉक आउट जैसा हो गयाहै। मैच जीतने वाली टीम 17 सितंबर को फाइनल खेलेगी। सुपर 4 में भारत को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से 15 सितंबर को खेलना है।