
भारत ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के अपने दूसरे मैच में नेपाल (Nepal) को 10 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित यह मैच श्रीलंका (Sri Lanka) के पल्लेकल स्टेडियम (Pallekal Stadium) में खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कारण खेल काफी देर तक रुका रहा।
डकवर्थ लुईस नियम (duckworth lewis rule) के तहत टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। कप्तान रोहित शर्मा 74 रन और शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर फोर में पहुंच गई है। वहीं, नेपाल की टीम एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
ग्रुप-ए से पाकिस्तान (Pakistan) पहले स्थान पर रहा और भारत दूसरे स्थान पर रहकर सुपर फोर के लिए क्वालिफाई हुआ। सुपर फोर में पहुँचने के लिए ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Sri Lanka, Bangladesh and Afghanistan) तीनों के सुपर फोर में पहुंचने के रास्ते खुले हुए हैं। सुपर फोर राउंड 6 सितंबर से शुरू होगा। 10 सितंबर को सुपर फोर में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान भिड़ंत होगी। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम सुपर फोर का दूसरा मैच 12 सितंबर को और तीसरा मैच 15 सितंबर को खेलेगी। यह दोनों मुकाबले भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे।