![क्रिकेट](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/02/क्रिकेट-1-696x464.jpg)
भारत-न्यूजीलैंड के बीच (India Vs New Zealand) खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की क्रिकेट श्रृंखला (One day Cricket Series) के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसमें न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया था। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब दूसरा मुकाबला कल ऑकलैंड (Auckland) में भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे खेला जाएगा। श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत को इस दूसरे मुकाबले को जीतना ही होगा। उसके लिए यह ‘करो या मरो’ (Do or Die) की स्थिति होगी।