संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में, भारत और 12 अन्य देशों ने कोरोना वायरस (Corona Virus) पर गलत सूचना से निपटने के लिए, एक तथ्य आधारित सामग्री का प्रचार करने के लिए, एक पहल की अगुआई की है। इसका समर्थन 130 से अधिक देश कर रहे हैं। यह पहल कोरोना से संबंधित भ्रामक सूचना से निपटने के लिए है। ऑस्ट्रेलिया, चिल्ली, फ्रांस, जॉर्जिया, भारत, इंडोनेशिया, लाटविया, लेबनान, मॉरीशस, मेक्सिको नॉर्वे, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका की इस पहल पर कुल 132 सदस्य देशों ने भ्रामक सूचना या फिर कोई भी तोड़-मरोड़ कर दी गई सूचना से निपटने का समर्थन किया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतरेस (Antonio Guterres) का कहना है कि कोरोना से निपटने के साथ ही नफरत फैलाने वाले भाषणों एवं साजिशों और हानिकारक स्वास्थ्य सलाहों और भ्रामक सूचनाओं का खतरनाक विस्फोट भी दिखाई दे रहा है।