भारत स्वदेशी हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी हासिल करने वाला चौथा देश

भारत ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर (HSTDV) को देश में विकसित (Developed) करने में कामयाबी हासिल कर ली है। इसे डीआरडीओ (DRDO) द्वारा बनाया गया है। भारत ऐसी टेक्नोलॉजी (Technology) विकसित करने वाला अमेरिका (America), रूस (Russia), चीन (China) के बाद चौथा देश बन गया है। ओडिशा (Odisha) के बालासोर में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम रेंज में सोमवार को इसका परीक्षण किया गया। इसे स्क्रामजेट (तेज रफ्तार) इंजन की सहायता से लॉन्च किया गया। रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर डीआरडीओ की टीम को इसके लिए बधाई दी है।

जानकारी के मुताबिक, भारत अब आगामी 5 सालों में हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार कर सकेगा। आपको बता दें कि हाइपरसोनिक मिसाइल 1 सेकंड में 2 कि.मी. तक अपने लक्ष्य को नष्ट कर सकती है। इसकी रफ्तार ध्वनि की रफ्तार से 6 गुणा अधिक तेज होती है।