भारत अभी कोरोना के दूसरे चरण में

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। आज नोएडा में दो नए मामले (Two new cases in Noida) पाए गए हैं। वहीं मुंबई में आज कोरोना से 1 बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई (1 died in Mumbai due to Corona)। अब तक देश भर में 128 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस कोरोना वायरस के कुल पाँच चरण (Five Stages) होते हैं। अभी हमारे देश में यह दूसरे चरण (Second Stage in India) में है। यह अभी तक उन्हीं लोगों को हुआ है, जो किसी कोरोना संक्रमित देश से  लौट कर आए हैं। अभी यह बीमारी स्थानीय स्तर पर एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैली है। अगर यह चौथे चरण (Fourth Stage) तक अपने पैर जमा ले, तो मान लीजिए कि यह भारत में एक महामारी का रूप धारण कर सकती है। चीन में कोरोना ने चौथे चरण में ही महामारी का रूप ले लिया था। इसके अलावा इटली, ईरान और स्पेन में भी कोरोना चौथे चरण में ही है।