
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से देश को संबोधित (PM addressing Nation) कर लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने (Lockdown increase) का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन से कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफल रहे हैं। भारत की किसी भी देश के साथ तुलना करना उचित तो नहीं, लेकिन सच्चाई यह है कि दुनिया के बड़े-बड़े देशों की तरफ देखें तो भारत की स्थिति काफी संभली (India in good Condition) हुई है। एक महीने पहले तक कई देशों में कोरोना के मामले भारत के बराबर थे, लेकिन आज उन देशों में कोरोना के मामले भारत के मुकाबले 25-30 प्रतिशत ज्यादा हैं। भारत में जब 550 कोरोना के मामले थे, तभी 21 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। हमने कोरोना के बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी, उसी समय फैसले उचित फैसला लिया।