भारत को 21 साल बाद मिला ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज

भारत ने 21 साल बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ (Mrs. World) का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। भारत की सुंदरी सरगम कौशल (Sargam Koushal) ने यह खिताब जीता है। लास वेगास में आयोजित हुआ ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ पीजेंट में 63 देशों से आईं खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ सरगम कौशल ने ये खिताब जीता। उनकी इस जीत से भारत का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। यह भारतीयों के लिए एक गर्व की बात है।

मिसेज इंडिया पेजेंट के प्रबंध संगठन ने इंस्टाग्राम पर ख़बर साझा करते हुए लिखा, “लंबा इंतजार खत्म हुआ। 21 साल बाद हमारे ताज हमारे पास वापस आया है!” जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सरगम कौशल ने भी एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह खिताब जीतकर कितनी खुश हैं। हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है। मैं बहुत उत्साहित हूं। लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड।’