भारत ने 55 रनों पर ही श्रीलंका को किया ढेर

भारत (India) ने वनडे विश्व कप (one day world cup) में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया की यह लगातार 7वीं जीत है। इसके साथ ही भारत वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बन गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई।

आपको बता दें कि भारत के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 18 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके साथ ही वह वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जबकि सिराज ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली।