भारत ने पाकिस्तान को धोया

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) को 228 रनों से हरा दिया। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। हालांकि, पाकिस्तान के 8 विकेट ही गिरे, उसके दो खिलाड़ी चोटिल थे। इस वजह से उन्हें ऑल आउट दे दिया गया। भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए।

इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। कप्तान रोहित (captain rohit) ने 56 रन और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 58 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धुनाई की और चौके-छक्के लगाए।