भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से दी मात

भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 106 रनों से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने विशाखापत्तनम टेस्ट (Visakhapatnam Test) के चौथे दिन चायकाल से पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 रन पर समाप्त कर दी। इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला था। इस तरह उसे 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट 28 रन से जीता था।

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे सत्र इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाए। इसमें से 2 विकेट तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लिए। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भी एक विकेट लेने में सफल रहे, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को रन आउट किया। दूसरे सेशन में भारतीय प्रशंसकों के लिए एकमात्र निराशा यह रही कि रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुँच सके।