
भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India australia) को चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में 3 विकेट से हराकर, श्रृंखला 2-1 से जीतने के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-gavaskar trophy) अपने पास बरकरार रखी है। भारत को जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला था। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) (91), टीम की दीवार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) (56) और प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नाबाद 89 रनों की करिश्माई बल्लेबाजी से भारत ने, ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में, ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन, आज 3 विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया। इस मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत। इस मैच को भारत ने 97 ओवर में 7 विकेट पर 329 रन बनाकर ऐतिसाहिक जीत दर्ज की।