भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात

भारत और अफगानिस्तान (India and Afghanistan) के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरा मैच टीम इंडिया (Team India) ने 6 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद अफगानी टीम (Afghan Team) 20 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। जीत के लिए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

अफगानी टीम द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही। इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) का खाता नहीं खुला, वह लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। 14 महीने बाद लौटे विराट कोहली (Virat Kohli) ने 16 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (wicketkeeper batsman jitesh sharma) भी अपना खाता नहीं खोल सके। आज टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे (Shasvi Jaiswal and Shivam Dubey) ने अर्धशतकीय पारी खेली। यशस्वी ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने नाबाद 63 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह 9 रन बनाकर नाबाद रहे।