भारत क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 151 रन से रौंदा

भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से मात दी। मुकाबले का पांचवें और अंतिम दिन बेहद रोमांचक रहा, जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में मेजबान टीम महज 120 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। शृंखला का पहला मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमों के बीच लीड्स (Headingley, Leeds) में तीसरा मैच खेला जाना है।

आपको बता दें कि, इस मैदान पर भारत की तीसरी टेस्ट जीत रही। यहां साल 1986 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली टेस्ट जीत हासिल की थी, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में भारत ने साल 2014 में मुकाबला जीता था। अब विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन चुके हैं।