आज और कल भारत बंद

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियनों (Trade Unions Strike) ने सोमवार और मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद (Bharat Bandh) की वजह से बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector Hartal) में भी कामकाज प्रभावित हो सकता है, क्योंकि बैंक यूनियनों ने भी भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। बैंक यूनियन भारत बंद के दौरान सरकारी बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 28 और 29 मार्च (Bharat Bandh on March 28-29) को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया बैंक एंप्लायीज एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने फेसबुक पर भी कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र भी हड़ताल में शामिल होगाय़