
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कोलकाता (Kolkata) में खेले गए तीसरे टी-20 में तो कमाल ही हो गया। भारत के बल्लेबाजों की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन (strong performance) ने मेहमान टीम को चारों खाने चित्त कर दिया। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर (Suryakumar Yadav, Venkatesh Iyer) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) का अहम योगदान दिया है। इस श्रृंखला के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर इसके जवाब में विंडीज की टीम जवाब में पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। भारत ने इसी के साथ श्रृंखला में विंडीज टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले एकदिवसीय (ODI) श्रृंखला को भी भारतीय टीम ने सूपड़ा साफ किया था। टीम के इस प्रदर्शन से प्रशंसक काफी खुश नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर #INDvsWI टॉप ट्रेंड (top trends) कर रहा है। प्रशंसक इसी हैशटैग के साथ अपना प्रतिक्रिया (Feedback) दिए जा रहे हैं।