
आजकल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup) खेला जा रहा है। इसमें भारतीय महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा हुआ है। आज भारत (India) ने अपने ग्रुप के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की है। मेलबर्न (Melbourne) में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बनाए। इसके जवाब में भारत ने 3 विकेट पर 116 रन बनाकर आसान जीत दर्ज कर ली। भारत की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (Player of the Match) ‘राधा यादव’ (Radha Yadav) को मिला। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-ए में शीर्ष पर बरकरार है।