भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तूफानी हाफ सेंचुरी के दम पर वेस्टइंडीज (West Indies) को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले (international matches) में 7 विकेट से हरा दिया। विंडीज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। उसके लिए सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नाबाद 33 और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस तरह भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है।