
भारत ने इंग्लैंड (India england) को दूसरे टेस्ट मैच में (India beat England in Chennai Test) 317 रन से हराकर 4 टेस्ट मैचों की श्रंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने चेन्नई में इंग्लैंड के सामने 481 रनों की विशाल चुनौती रखी थी, जिसके सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज इस घुमाव लेती पिच पर टिक नहीं सका। सिर्फ कप्तान (Joe Root) जो रूट (33) और (Moeen Ali) मोईन अली (43) ने ही टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। इसके उलट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल दिख रही इस पिच पर भारत की ओर से स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न सिर्फ गेंद से, बल्कि अपने बल्ले से भी जलवा बिखेरा। अश्विन ने अपने इस घरेलू मैदान पर शतक जड़ा। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में कुल 8 विकेट भी अपने नाम किए।