बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, सीरीज में 2-0 से आगे

भारत ने दिल्ली में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है। वहीं, दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पारी बेहद खराब रही। मेहमान टीम के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनकर आए टीम इंडिया के दो गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट तो अश्विन ने 3 विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और उन्हें महज 113 रनों पर ही समेट दिया।