भारत ने ऑस्ट्रेलिया 44 रन से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 44 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया (team india) ने पाँच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 235 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

भारत की और से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 53 रन, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 58 रन और ईशान किशन ने 52 रन बनाए। अंत में रिंकू सिंह ने नौ गेंद में 31 रन बनाए। ऑस्ट्र्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को एक विकेट मिला।