भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने आज भारत और बांग्लादेश के बीच एक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन (Bilateral summit) में हिस्सा लिया। इसमें चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी (Chilhati-Haldibari) रेल लिंक की शुरुआत की गई। इसके साथ ही दोनों देशों के नेताओं ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी ने बांग्लादेश को भारत का सच्चा दोस्त बताया और कोरोना वैक्सीन पर भी उन्हें भरोसा दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में भी हमारी विशेष साझेदारी निरंतर आगे बढ़ती रही है। लैंड बॉर्डर ट्रेड में आई बाधाओं को हमने कम किया है तथा दोनों देशों को जोड़ने के लिए और विस्तार किया है। यह सब हमारे संबंधों को और अधिक मजबूत करने के हमारे इरादों को दर्शाता है।