भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला गया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ड्रॉ हो गया। इस मैच में भारत के हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने ऑस्ट्रेलिया की जीत को उससे छीन लिया। हनुमा विहारी का साथ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बेहद शानदार तरीके से निभाया। बल्लेबाजी के दौरान अश्विन और हनुमा दोनों ही चोटिल थे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी ‘दीवार’ बनकर जमे रहे और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली।
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में 244 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। मैच के चौथे दिन रविवार को भारतीय टीम 98 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किलों में घिर गई थी। आज अंतिम दिन हनुमा विहारी ने 23 और रविचंद्रन अश्विन ने 39 रन बनाए। इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हाथों से जीत छीन ली और सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवा दिया।