भारत और चीन के सैनिकों में फिर हुई झडप

बीते 29-30 अगस्त की रात को एक बार फिर भारत और चीन (India and China) की सेना आमने-सामने आ गई। बताया जा रहा की इस्टर्न लद्दाख (Eastern Ladakh) के पैंगोंग झील (Pangong Lake) के पास चीन की सेना घुसपैठ कि कोशिश की। लेकिन पहले से तैनात भारतीय सेना के जवानों (Indian Army Seals) ने वहीं उन्हें रोक दिया जिसके बाद दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने आ गई।

आपको बता की चीन से इससे पहले भी पैंगोग घाटी को अपना हिस्सा बताया था और वहां अपनी सेना (PLA) को भारतीय सीमा पेंगोग झील के पास फिंगर 4 तक भेज दी थी । जिसके बाद दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने आ गई थी जिसमे भारतीए सेना के 20 जवान शहीद हुए थे और चीन का एक कमांडिंग ऑफिसर मारा गया था।