भारत और अमेरिका (India and America) मिलकर कोरोना महामारी (Corona epidemic) से तो मुकाबला कर ही रहे हैं, साथ ही साथ इसके लिए बनाए जाने वाले टीके में भी, एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। अमेरिका में भारतीय राजदूत रणजीत सिंह संधू ने स्वास्थ्य, जीव विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दोनों देशों की साझेदारी को रेखांकित करते हुए कहा है कि इससे संपूर्ण विश्व को लाभ हो सकता है। अमेरिका के मध्य पश्चिमी हिस्से में स्थित भारतीय मूल के प्रमुख अमेरिकियों से एक वर्चुअल बातचीत के दौरान संधू ने कहा कि इस महामारी के दौरान भारत और अमेरिका ने एक दूसरे के साथ मिलकर काम किया है। दोनों देशों के शोध संस्थान एक दूसरे से संपर्क में है और वैक्सीन (Vaccine) बनाने के लिए दोनों देशों की दवा कंपनियां (Pharmaceutical Companies) मिलकर काम कर रही हैं।