
आज से दिल्ली में रेल सेवा शुरू (Train Service starts in Delhi) हो गई है। 15 विभिन्न राज्यों के लिए रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू हो चुका है। इस बीच एक और अच्छी खबर आई है। अब दिल्ली मेट्रो भी अपनी सेवाएं (Delhi Metro ready to start) जल्द शुरू करने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक ट्वीट (Twit of Delhi Metro) आया है। इसमें लिखा हुआ है कि मेट्रो स्टेशनों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग स्टाफ (Trained Housekeeping Staff) को रखा गया है। ये यात्रियों के आवागमन क्षेत्रों को साफ रखेंगे। मेट्रो की सेवाएं शुरू होने पर, सुरक्षित आवागमन के लिए मेट्रो परिसर में मौजूद मशीनों जैसे एएफसी गेट, लिफ्ट, एस्क्लेटर्स इत्यादि की सफाई के लिए भी विशेष स्टाफ नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली में 22 मार्च से मेट्रो सेवा ठप्प पड़ी है। दिल्ली सरकार लॉकडाउन में ढील देने के साथ-साथ मेट्रो को भी खोलने पर विचार कर रही है।