दिल्ली में विधायक-मंत्रियों का बढ़ा वेतन

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के विधायकों और मंत्रियों (Legislators and Ministers) के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। जिसके तहत अब विधायकों (MLA) को हर महीने 90 हजार रुपए मिलेंगे। जबकि मंत्रियों और मुख्यमंत्री का वेतन अब 1.70 लाख रुपए प्रति माह हो गया है। जुलाई, 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों के वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव पास किया था। इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने वेतन वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है।

विधायकों, यानी MLAs का वेतन 66.66 फीसदी बढ़ाकर 54,000 रुपए से 90 हजार रुपए कर किया गया है। सरकार के मंत्रियों को अब तक 72,000 रुपए मिलते थे, जिसमें वेतन 136.11 फीसदी बढ़ाकर 1,70,000 रुपए कर दिया गया है। आपको बात दें 2011 के बाद यह पहली बार है जब विधायकों और मंत्रियों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी की गई है।