टेस्ला कंपनी के शेयर चढ़े

शेयर बाजार (Share Market) में टेस्ला (Tesla) ने पिछले दो दिनों में एक नई ऊँचाई हासिल की है। मंगलवार को बाजार बंद होते समय टेस्ला के शेयर $887.06 पर जा पहुँचे। पिछले दो दिनों में इसके मूल्य में 36 फीसदी (36%)का इजाफा हुआ है। इस साल के शुरुआत से लेकर अब तक इसके शेयर दोगुना चढ़ गए हैं। टेस्ला एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता  (Electric Car Manufacturing) कंपनी है। बाजार में इसके प्रति निवेशकों में एक भारी उत्साह है।